ग्वाटेमाला में भूकंप का जोरदार झटका, 42 मरे

ग्वाटेमाला में भूकंप का जोरदार झटका, 42 मरे

ग्वाटेमाला में भूकंप का जोरदार झटका, 42 मरेग्वाटेमाला सिटी : ग्वाटेमाला में पिछले सप्ताह आए 7.4 तीव्रता के भूकंप से 42 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले कहा गया था कि भूकंप में 52 लोगों की जान गई है लेकिन ऐसे कुछ लोग जीवित पाए गए जिन्हें पहले मृत बताया जा रहा था। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भूकंप में 42 लोगों की मौत हुई है।

सेंट्रल अमेरिकी देश की आपदा एजेंसी के प्रमुख ने बताया कि बुधवार को आए भूकंप की वजह से कुछ मकान ध्वस्त हो गए और माना गया कि मलबे में दब कर कई लोगों की मौत हो गई। लेकिन कुछ लोग मलबे में जीवित पाए गए।

डेविड डे लियोन ने कहा कि सरकार के अंतिम अनुमानों के अनुसार, 10,330 मकान भूकंप की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से 2,769 मकान को आंशिक रूप से या पूरी तरह ध्वस्त हो गए। ग्वाटेमाला में पिछले 36 साल में यह सर्वाधिक शक्तिशाली भूकंप था जिसके कारण हजारों लोग बेघर हो गए और बिजली तथा पानी की समस्या हो गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 11:03

comments powered by Disqus