ग्वाटेमाला में भूकंप से 52 मरे, 22 लापता

ग्वाटेमाला में भूकंप से 52 मरे, 22 लापता

ग्वाटेमाला में भूकंप से 52 मरे, 22 लापताग्वाटेमाला सिटी : ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ओत्तो पेरेज ने कहा कि देश में आए तीव्र भूकंप में मरने वालों की संख्या 52 हो गई है और 22 लोगों का अब तक कोई पता नहीं है।

पेरेज ने यहां देश की आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि 52 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक सूचना है। इसके अलावा 22 लोग लापता हैं। इससे पहले भूकंप में मरने वालों की संख्या 48 बताई गई थी।

दक्षिण पश्चिमी ग्वाटेमाला में गुरुवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया जिससे सैन मारकोस में कई मकान ध्वस्त हो गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 09:16

comments powered by Disqus