Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 09:22
अक्रा : घाना के राष्ट्रपति जॉन अता मिल्स के अचानक बीमार पड़ने के कुछ ही घंटों बाद उनका निधन हो गया। राष्ट्रपति भवन ने इसकी घोषणा की लेकिन मौत के विवरणों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
एक बयान में कहा गया है, ‘हम भारी मन के साथ यह घोषणा कर रहे हैं कि घाना गणतंत्र के राष्ट्रपति की अचानक एवं असमय मृत्यु हो गई।’ पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्र के 68 वर्षीय नेता की बीमार पड़ने के कुछ ही घंटे बाद मृत्यु हो गई। संविधान के अनुसार उपराष्ट्रपति जान द्रमानी महामा अंतरिम नेता के रूप में उनकी जगह लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 09:22