Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 17:31
वाशिंगटन : अमेरिका में सिखों और हिंदुओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए अटार्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा है कि विधि विभाग ने दोनों समुदायों को घृणा अपराध पीड़ितों में शामिल करने की सिफारिश की है। प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के समक्ष अपनी गवाही में होल्डर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में यूनिफार्म क्राइम रिपोर्टिंग में जरूरी बदलाव करने के लिए संघीय जांच ब्यूरो के सलाहकार नीति बोर्ड को यह सिफारिश की है।
होल्डर ने कहा, ‘विधि विभाग ने पिछले साल सलाहकार नीति बोर्ड को सिफारिश की थी कि नस्ली वर्ग में सिख विरोधी, हिंदू विरोधी, अरब विरोधी और पश्चिम एशियाई विरोधी हिंसा को शामिल करने के लिए यूसीआर में संशोधन किया जाए।’ अटार्नी जनरल ने कहा, ‘बोर्ड की जून में बैठक होने की संभावना है, जहां एफबीआई निदेशक को पेश किए जाने से पूर्व जरूरी बदलावों पर विचार किया जाएगा। लेकिन यह मेरी प्रबल सिफारिश होगी कि फार्म में बदलाव किया जाए ताकि इसमें सिख विरोधी, मुस्लिम विरोधी और पश्चिम एशियाई विरोधी हिंसा को शामिल किया जा सके।’
होल्डर कैलिफोर्निया से सांसद जूडी छू द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। छू ने पिछले महीने अब तक की पहली अमेरिकन सिख कांग्रेसनल काकस की स्थापना की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 17:31