घोटाले में फंसे कई भारतीय अमेरिकी - Zee News हिंदी

घोटाले में फंसे कई भारतीय अमेरिकी

वाशिंगटन : अमेरिका में 45.2 करोड़ डालर के चिकित्सा घोटाले में सात शहरों में भारतीय मूल के कई अमेरिकियों समेत 107 लोग आरोपी बनाए गए हैं। मियामी, लॉस एंजिलिस, ह्यूस्टन, डेट्रायट, शिकागो, टेम्पा और बेटन रूज में जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें डॉक्टर, नर्स, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्य सुविधा कंपनियों के मालिक शामिल हैं।

 

न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि जांचकर्ताओं ने 45.2 करोड़ डॉलर के गलत बिल वाले चिकित्सा योजनाओं में किए गए घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर 107 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कल अभ्यारोपण के दौरान अभियोजकों ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हूर नाज जाफरी और रोसलीन एफ डोगन पर अपने बैटन रूज स्थित क्लीनिकों में कानूनी एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

 

जाफरी पर आठ तरह के आरोप हैं जबकि डोगन पर चार तरह के आरोप हैं। जाफरी को 80 साल की कैद की सजा हो सकती है जबकि डोगन को 40 साल की जेल हो सकती है। उधर, डेट्रायट में एफबीआई ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से चार भारतीय मूल के अमेरिकी है। दक्षिण फ्लोरिडा में एफबीआई ने 59 संदिग्धों को पकड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 20:06

comments powered by Disqus