Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 14:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोलंदन: ब्रिटेन में हैवानियत भरी एक वारदात हुई है जिससे मानवता शर्मसार हुई है। 23 साल के एक युवक ने पहले तो 16 साल की लड़की से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर दोस्ती बढ़ाई। फिर उसे नौकरी का लालच देकर होटल बुलाया। वह इसी होटल के बार में काम करता था। उसके बाद उसने लड़की के साथ उसका बलात्कार करने की कोशिश की। लेकिन जब लड़की ने विरोध किया तो उसकी चाकुओं से 58 बार वार कर हत्या कर दी।
लेकिन दरिंदे का मन इससे भी नहीं भरा और उसके बाद उसने लड़की की लाश के साथ सेक्स किया। उसके बाद लाश को जला दिया। मृत लड़की का नाम साशा था और हैवानियत से भरी इस हरकत को अंजाम दिया था डेविड मिंटो ने। इस जुर्म के लिए उसे 35 साल जेल की सजा हुई है। जानकारी के मुताबिक डेविड ने मासूम साशा को होटल में क्लीनर की नौकरी का लालच दिया था।
(तस्वीर के लिए साभार: thetimes.co.uk )
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 09:53