चिकित्सा का नोबेल तीन वैज्ञानिकों को - Zee News हिंदी

चिकित्सा का नोबेल तीन वैज्ञानिकों को



स्टाकहोम. रोग प्रतिरोधक प्रणाली को समझने में मदद करने वाले तीन वैज्ञानिकों को उनके शोध के लिए साल 2011 के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. अमेरिका के ब्रूस बीटलर, लक्जमबर्ग के ज्यूल्स होफमैन और कनाडा के राल्फ स्टीनमैन को संयुक्त रूप से वर्ष 2011 का चिकित्सा क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार देने की सोमवार को घोषणा की गई.

 

दुर्भाग्य से नोबेल विजेताओं में से एक कनाडा मूल के रॉल्फ स्टीनमैन की मौत तीन दिन पहले ही कैंसर के कारण हुई है. नोबेल जूरी ने स्वीडिश कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट, स्टाकहोम में सोमवार को इसका एलान किया. नोबेल कमेटी के सचिव गोरान हैनसन ने बताया कि मेडिकल का नोबल फ्रांस के जूल्स हॉफमैन, कनाडा के रॉल्फ स्टीनमैन और अमेरिका के ब्रूस ब्युटलर को 2011 का मेडिकल का नोबेल दिया जाएगा.

 

इन तीन वैज्ञानिकों ने इस बात की खोज की थी कि कैसे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता नई बीमारियों से निपटने के लिए खुद में बदलाव करती है.
भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों का एलान मंगलवार को किया जाएगा. इसी क्रम में नोबेल पुरस्कारों का एलान रसायन के क्षेत्र में बुधवार, साहित्य के क्षेत्र में गुरुवार, शांति का नोबल शुक्रवार को, और अर्थशास्त्र के नोबल का एलान आने वाले सोमवार को किया जाएगा.

 

वार्षिक नोबल पुरस्कारों की घोषणा हर साल अक्टूबर में होता है जबकि 10  दिसंबर  को डायनामाइट के आविष्कारक और उद्यमी अल्फ्रेड नोबल की पुण्यतिथि के मौके पर सौंपा जाता है.
नोबेल पुरस्कारों की शुरुआत 1901 मे हुई थी. पुरस्कार के तौर पर एक मेडल, प्रशस्ति पत्र और 10 मिलियन स्वीडिश क्रोनर दिया जाता है.

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 12:59

comments powered by Disqus