Last Updated: Monday, March 26, 2012, 03:40
वाशिंगटन : चिली के मध्य भाग में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि चिली में यह भूकंप तलका से 32 किलोमीटर उत्तर पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 22.37 मिनट पर आया। कल आये इस भूकंप की गहरायी जमीन से 30 किलोमीटर नीचे केन्द्रित थी। इससे पहले वर्ष 2010 में यहां पर 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था।
मध्य चिली के मौलू तटीय क्षेत्र भूकंप प्रभावित इलाका है जहां पर अक्सर शक्तिशाली भूकंप का झटका आता रहता है। 27 फरवरी 2010 को आये 8.8 तीव्रता के भूकंप में यहां 500 से अधिक लोग मारे गये थे और लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 09:10