Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 17:24
बीजिंग: लद्दाख के देपसांग घाटी में चीनी सैनिकों के घुसपैठ का मुद्दा भले ही भारत के मीडिया में पिछले कुछ दिनों से सुखिर्यों में हो, लेकिन चीन की मीडिया में इसे बहुत ज्यादा स्थान नहीं मिला है।
सरकारी ‘चाइना डेली’ के शनिवार के संस्करण में इस बात का बस छोटा सा जिक्र किया गया है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद नौ मई को बीजिंग के दौरे पर आ रहे हैं, जिसकी घोषणा चीन ने शुक्रवार को की थी।
अखबार के भीतरी पन्ने पर ‘भारतीय विदेश मंत्री का दौरा’ शीषर्क के साथ छोटी सी खबर दी गयी है। खबर में कहा गया है ‘चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि विदेश मंत्री वांग यी के अतिथि के तौर पर भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 9 और 10 मई को चीन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे।’
खुर्शीद के दौरे के मकसद का भी जिक्र नहीं है और लद्दाख के देपसांग घाटी में पीएलए सैनिकों की मौजूदगी पर भी कुछ नहीं कहा गया है।
सरकार द्वारा संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ के साप्ताहिक संस्करण में भारतीय मंत्री के दौरे को लेकर एक भी खबर नहीं है।
घुसपैठ के मुद्दे पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल (सीआरआई) किस तरह की खबरें दे रहा है इस संबंध में पूछे जाने पर साउथ सेंटर निदेशक लो होंगबिंग सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते नजर आए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 17:24