Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 09:42
बीजिंग : चीन के उत्तरी शांक्सी प्रांत स्थित एक रेस्टोरेंट में हुए एक विस्फोट के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी है और 47 अन्य घायल हो गए हैं। यह विस्फोट कल रात हुयी। इस विस्फोट के कारण जिनझोंग सिटी में शोउयांग काउंटी के सियांगयांग (हैप्पी शीप) हॉट पॉट रेस्टोरेंट में आग लग गयी। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि यह विस्फोट गैस लीक होने के कारण हुयी ।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय काउंटी सरकार के जांचकर्ताओं के हवाले से खबर दी है कि घायलों को दुर्घटना के बाद अस्पताल भेज दिया गया है। इसमें से 17 की हालत गंभीर बनी हुयी है। विस्फोट के कारण छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और आठ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
शक्तिशाली विस्फोट होने के कारण दो मंजिला रेस्टोरेंट और 20 मीटर की दूरी पर स्थित कुछ दुकानों की खिड़की टूट गयी जबकि विस्फोट के कारण कुछ दुकानों के लोहे का दरवाजा मुड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट से पहले वहां पर कोई असामान्य घटना नहीं हो रही थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 09:42