Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 08:31
बीजिंग : चीन के आौद्योगिक नगरी यीवू में बंधक बनाए गए दो भारतीय व्यापारियों ने 15 स्थानीय कारोबारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का निर्णय किया है। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात के बाद एक व्यापारी दीपक रहेजा ने कहा कि हमने बंधक बनाने तथा यातना देने वाले 15 स्थानीय व्यापारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का निर्णय किया है।
चीन सरकार ने कहा कि भारतीय व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पांच स्थानीय व्यापारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की गई है। दोनों व्यापारियों ने कहा कि वे यीवू की अदालत द्वारा उनका पासपोर्ट जब्त किये जाने के निर्णय को उपरी अदालत में चुनौती देंगे। रहेजा तथ श्याम सुंदर अग्रवाल ने कल कृष्णा सें भेंट की और पूरी घटना की जानकारी दी। दोनों ने कृष्णा से कहा कि वे मामले में अपने स्थिति साफ करने के साथ चीन छोड़ना चाहते हैं।
दोनों ने कहा कि वे यूरो ग्लोबल ट्रेडिंग नाम की कंपनी में काम कर रहे थे। कंपनी ने एक करोड़ यूआन (15 लाख डालर) मूल्य का सामना यीवू से खरीदा था। यीवू जिंसों के कारोबार का बड़ा केंद्र है। रहेजा ने कहा कि मंत्री का हमसे मिलना हमारे लिए बड़ी बात रही। उन्होंने ध्यान से हमारी बात सुनी और जो कुछ भी हुआ उसको लेकर सहानुभति जताई। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। व्यापारियों से मुलाकात के बाद कृष्णा ने कहा कि उनके प्रति मेरी सहानुभूति है। मैंने चीनी समकक्षों के साथ इस मामले को उठाया। भारतीय मिशन उन्हें हर प्रकार की सहायता देगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 16:01