Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 14:05
बीजिंग : हिमालय क्षेत्र में चीनी शासन का विरोध करते हुए एक तिब्बती ने आत्मदाह कर लिया। एक मानवाधिकार समूह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि विरोधस्वरूप दर्जनों तिब्बतियों द्वारा यह कदम उठाए जाने की कड़ी में यह ताजा घटना है।
दो बच्चों के पिता 27 वर्षीय सांग्ये ग्यास्तो ने कल चीन के गांसू प्रांत में खुद को आग लगाने से पूर्व तिब्बत में धर्म तथा (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 14:05