चीन अपने देश की गरीबी मिटाने में जुटा

चीन अपने देश की गरीबी मिटाने में जुटा

बीजिंग : चीन ने ग्रामीण क्ष़ेत्रों में गरीबी उन्मूलन अभियान के तहत नई योजना शुरू की है जिसके तहत प्रांतीय अधिकारियों को गांवों में रहकर इन इलाकों को विकसित करने के लिए कहा गया है। चीन की अधिकतम गरीब जनता इन क्षेत्रों में ही रहती है।

हेबेइ प्रांत के करीब 15 हजार अधिकारियों को इस उत्तरी चीनी प्रांत के पांच हजार से अधिक गांवों में इस साल फरवरी से दिसंबर तक रहने और वहां स्थानीय ग्रामीणों के साथ काम करने के लिए कहा गया है।

अधिकारियों को हेबेइ प्रांत के विभिन्न सरकारी विभागों और पीपुल्स कांग्रेस से चुना गया है। इस योजना के आम खचरें के लिए करीब तीन करोड़ 92 लाख डालर आवंटित किये गये हैं जबकि गांवों को उनकी स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए 50 करोड़ युआन आवंटित किये गये हैं।

इस परियोजना को लेकर शुरूआत में विवाद खड़ा हो गया था जब दावा किया गया कि यह धन की बर्बादी है और इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संवारने में अधिक मदद नहीं मिलेगी लेकिन अधिकारियों का कहना है कि गा्रमीण जनता ने इसका स्वागत किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 18:53

comments powered by Disqus