Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 18:38
बीजिंग : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगले महीने की प्रस्तावित चीन यात्रा से पहले आज दोनों देशों ने द्विपक्षीय मसलों पर जल्दी जल्दी बैठकों का दौर शुरू किया। अगले सप्ताह दोनों देशों में सीमा सुरक्षा व्यवस्था पर वार्ता होगी। सालाना द्विपक्षीय रणनीतिक आर्थिक वार्ता (एसईडी) के कार्यसमूहों की अगुवाई कर रहे अधिकारियों की चार दिन की बैठक आज शुरू हुई। यह सूक्षम एवं वृहद स्तर पर आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग का मंच है।
इसके बाद सीमा मामलों पर सलाह एवं समन्वय के लिए कार्यप्रणाली पर बैठक शुरू होगी। इस बैठक सीमा से संबंधित लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। इसके अलावा बैठक में चीन के सैन्य घुसपैठ पर भी चर्चा होगी। यह बैठक 29 और 30 सितंबर को यहां होगी। यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ महीनों से दोनों देश सीमा रक्षा सहयोग करार (बीडीसीए) करने के लिए गहन वार्ता कर रहे हैं, जिससे वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी घुसपैठ की वजह से पैदा हुए तनाव को दूर किया जा सके। इस करार पर प्रधानमंत्री की चीन यात्रा के दौरान दस्तखत हो सकते हैं। सिंह के अक्तूबर के अंत में यहां आने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 18:38