चीन करेगा ड्रोन परीक्षण, पीएलए करेगी इस्तेमाल

चीन करेगा ड्रोन परीक्षण, पीएलए करेगी इस्तेमाल

चीन करेगा ड्रोन परीक्षण, पीएलए करेगी इस्तेमाल बीजिंग : चीन ने घरेलू तकनीक से निर्मित एक ड्रोन के परीक्षण की योजना बनाई है। इस ड्रोन का इस्तेमाल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) करेगी। पीपुल्स डेली की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन की कार्यप्रणालियों में ऑटोमेटिक ट्रैकिंग एवं सर्विलांस शामिल है। हमले सम्बंधित प्रमुख प्रौद्योगिकियों का परीक्षण किया जाएगा।

चीन ने नवम्बर में ग्वांगदोंग प्रांत में आयोजित हुई 9वीं चाइना इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस एक्जिविशन में आठ प्रकार के ड्रोन्स प्रदर्शित किए थे। यद्यपि चीन ने हाल के वर्षो में प्रौद्योगिकी के मामले में अच्छी प्रगति की है, लेकिन ड्रोन प्रौद्योगिकी के मामले में कुछ अन्य देशों से यह अभी भी पिछड़ा हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 15:50

comments powered by Disqus