Last Updated: Friday, March 16, 2012, 13:39
बीजिंग : चीन के संभावित अगले नेता ने शुक्रवार को प्रकाशित एक बयान में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में बृहत्तर एकता पर बल दिया है। उपराष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने बयान में यह भी कहा कि कुछ सदस्यों के बीच सिद्धांतों की कमी के कारण पार्टी के प्राधिकार में कमी आयी है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही चोंगकिंग शहर के पार्टी प्रमुख बो शिलाई को पद से हटा दिया गया था।
विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी की पत्रिका ‘शिउशी’ में शुक्रवार को बयान प्रकाशित किया जाना इस बात का संकेत है कि नेतागण पार्टी के अंदर संघर्ष को रोकना चाहते हैं।
शी के इस साल के अंत तक कम्युनस्टि पार्टी के प्रमुख का कार्यभार संभालने की उम्मीद है और वह 2013 में चीन के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं।
पार्टी की वैचारिक शुद्धता कायम रखने पर जोर देते हुए शी ने कहा कि कुछ सदस्यों के बीच सिद्धांतों की कमी और भ्रष्ट आचरण से पार्टी की छवि प्रभावित हो सकती है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग मार्क्सवाद में भरोसे के कारण नहीं बल्कि निजी लाभ के लिए पार्टी में शामिल हो रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 19:09