चीन की कार्यशाला में विस्फोट, 13 मरे

चीन की कार्यशाला में विस्फोट, 13 मरे

बीजिंग : चीन के झेजियांग प्रांत में रविवार दोपहर एक कार्यशाला में हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।

बचावकर्मियों के मुताबिक यह दुर्घटना रविवार की दोपहर ओहई के वेनजोऊ गांव में हुई थी। विस्फोट के बाद उठी आग की लपटों ने 200 से 300 वर्ग मीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कार्यशाला में पॉलिशिंग मशीन की चिंगारियों के जरिए धूल की मोटी परत को जलाने की कोशिश की गई थी, तभी यह विस्फोट हुआ। घायलों में से 14 की हालत गम्भीर है।

ओहई की सरकार ने कहा कि कार्यशाला अवैध थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 10:27

comments powered by Disqus