Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 09:06
बीजिंग : मध्य चीन के हुनान प्रांत की एक खदान में हुई दुर्घटना में सात श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गयी। योंगझू शहर में लिंगलिंग जिला सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कल हुई और चार श्रमिक मैगनीज की खदान में फंस गये। यह श्रमिक खदान में काम कर रहे थे।
चार अन्य श्रमिकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वे भी फंस गये। कल दोपहर को खदान से सभी आठ लोगों को बाहर निकाल लिया गया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि डॉक्टर के प्रयासों के बावजूद केवल एक ही व्यक्ति की जान बच पाई जबकि सात ने दम तोड़ दिया। जीवित बचा व्यक्ति अस्पताल में है और उसकी हालत स्थिर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 09:06