Last Updated: Friday, August 31, 2012, 19:01
बीजिंग : तिब्बत को लेकर चीन के अपने रवैये में उत्साहजनक बदलाव को लेकर दलाई लामा की टिप्पणी पर दो टूक जवाब देते हुए एक शीर्ष चीनी अधिकारी ने कहा है कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता ‘कुछ बुनियादी मुद्दों’ पर जब तक अपना रवैया नहीं बदलते, वार्ता में सफलता नहीं मिल सकती।
किसी भी तरह के ‘नए रूख’ को खारिज करते हुए सत्तारुढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी केंद्रीय समिति के यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट के अधिकारी जू झिताओ ने दलाई के साथ किसी तरह की आधिकारिक बातचीत को खारिज किया है।
सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने जू के हवाले से कहा है कम से कम इस साल के अंत तक कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने उन खबरों पर यह टिप्पणी की जिसमें कहा गया था कि दलाई ने बयान दिया है कि तिब्बत को लेकर चीन के रवैये में उत्साहजनक संकेत मिल रहा है क्योंकि सीपीसी नया नेतृत्व चुनने के लिए तैयार हो रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर संकेत दिया कि सीपीसी के नये नेतृत्व के अगले साल कार्यभार संभालने के बाद ही वार्ता संभव होगी।
जू ने कहा, ‘चीन, दलाई लामा को लेकर अपना लचीला रूख जारी रखेगा, लेकिन तब तक कोई परिणाम नहीं निकलेगा जब तक कि कुछ बुनियादी मुद्दों पर वह अपने रूख में बदलाव नहीं लाते हैं।’ केंद्र सरकार ने हर बार उल्लेख किया है कि दलाई लामा या उनके ‘निर्वासन में तिब्बत सरकार’ तिब्बती लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 19:01