चीन की सबसे अमीर हस्तियों में माओ की पड़पोती

चीन की सबसे अमीर हस्तियों में माओ की पड़पोती

बीजिंग : ‘पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाइना’ के संस्थापक माओत्से तुंग की पड़पोती चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। ‘साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी कि माओ की पड़पोती कांग डांगमेइ और उनके पति चेन डांगशेंग की पांच अरब युआन (8.2 करोड़ डालर) की संपत्ति है और इसमें माओ की तीसरी पत्नी हे जिझेंग से विरासत में मिली संपत्ति भी शामिल है।

खबर में कहा गया कि इस संपत्ति से वे ग्वांगदांग की ‘न्यू फार्चून’ पत्रिका की वार्षिक रैंकिंग में 242वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चेन चीन के पहले राष्ट्रीय नीलामी घर ‘गार्जियन’ और देश के चौथे सबसे बड़े बीमा घर ‘ताइकांग’ के संस्थापक हैं। माओ की तीसरी पत्नी को गुरिल्ला युद्ध में विशेषज्ञ माना जाता है और उन्होंने चीन के दिवंगत नेता के नेतृत्व वाली हिंसक क्रांति में भाग लिया था।

उन्होंने माओ से शादी के बाद तीन बेटियों और तीन बेटों को जन्म दिया लेकिन ज्यादातर या तो मर गए या उनसे अलग हो गए क्योंकि दंपति सरकारी सैनिकों के खिलाफ लड़ने के लिए एक जगह से दूसरी जगह स्थानान्तरित होते रहे। कहा जाता है कि क्रांति के बाद उन्होंने अपने कुछ बच्चों को खोज लिया। कांग ने वर्ष 1999 में पेनीसिल्वानिया विश्वविद्यालय से परास्नातक उपाधि हासिल की। खबर में कहा गया है कि बीजिंग में एक सांस्कृतिक कंपनी की अध्यक्ष के तौर पर कांग ने अपने पड़दादा के नाम का खूब लाभ उठाया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 18:02

comments powered by Disqus