चीन की सैन्य शक्ति को कमतर ना आंकें: PLA--Do not misjudge China`s military power: PLA Gen

चीन की सैन्य शक्ति को कमतर ना आंकें: PLA

बीजिंग : पड़ोसी देशों के साथ तनाव के बीच चीन की शक्तिशाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक शीर्ष जनरल ने चेतावनी दी है कि अपनी संप्रभुता की रक्षा करने की चीन की इच्छाशक्ति या उसकी सैन्य ताकत को कमतर नहीं आंका जाए।

डिफ्टी चीफ ऑफ जनरल स्टॉफ जनरल की जियांगुओ ने एक चर्चा के दौरान कहा कि किसी भी देश को चीन की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को कमतर नहीं आंकना चाहिए।

सरकारी अखबार ‘पीपुल्स डेली’ ने कहा, ‘‘जनरल ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि कोई भी देश चीन की सैन्य ताकत या संप्रभुता की रक्षा करने की उसकी इच्छाशक्ति को हल्के में नहीं ले।’’ उनका यह बयान उस वक्त आया है जब चीन को उसके कई पड़ोसी देशों के साथ सीमा संबंधी विवाद चल रहा है। ताजा विवाद जापान के साथ है। दोनों देशों के बीच पूर्वी एशिया सागर में समुद्री सीमा से जुड़ा विवाद है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 21:23

comments powered by Disqus