Last Updated: Friday, May 4, 2012, 05:36
बीजिंग : चीन के पूर्वोत्तर हिलोंगजियांग प्रांत में कोयला खदान दुर्घटना में कम से कम दस लोग मारे गए और चार अन्य खान में फंसे हैं।
सरकारी संवाद समिति शिन्ह्वा के अनुसार खान में पानी भर जाने के कारण खनिकों की मौत हुई। एक शव निकाला गया है और अभी चार अन्य लोग भीतर फंसे हैं।
शुरूआती जांच से पता चला कि एक पुरानी खान का पानी इस खान में भर जाने के कारण यह हादसा हुआ।हादसा कल हुआ। उस समय खान में कुल 28 खनिक थे। उनमें से 14 खनिक सुरक्षित बाहर निकल आए। स्थानीय सुरक्षा प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 11:06