चीन के कोयला खदान विस्फोट, 19 की मौत

चीन के कोयला खदान विस्फोट, 19 की मौत

बीजिंग : चीन के सिचुआन प्रांत की एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट में कम से कम 19 खनिक मारे गए और 28 लापता हैं। यह विस्फोट बुधवार शाम पंजहीहुआ शहर की जियाओजिअवान कोयला खदान में हुआ। हादसे के वक्त खदान में 152 खनिक काम कर रहे थे।

राहत विभाग के मुख्यालय ने बताया कि कुल 107 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, लेकिन अब भी 28 लापता हैं। राहत एवं बचाव कार्य में सात अलग अलग दलों में 76 लोग जुटे हुए हैं। विस्फोट झेंगजीन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व वाली खदान में हुआ। खदान के मालिक से पूछताछ की जा रही है। लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के चलते चीन की खदानों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 20:46

comments powered by Disqus