`चीन के खिलाफ रोमनी की बयानबाजी खतरनाक`

`चीन के खिलाफ रोमनी की बयानबाजी खतरनाक`

शारलट (नार्थ कैरोलिना) : चीन विरोधी बयानबाजी करने को लेकर ओबामा के चुनाव प्रचारक ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी मिट रोमनी की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम अमेरिका के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है।

ओबामा फॉर अमेरिका एडवाइजर मिशेल फ्लोरनॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जब मैंने दो अभियान को सुना तो मुझे बहुत अलग तरह के स्वर सुनाई पड़े और चीन पर दो बहुत अलग तरह की बयानबाजी सुनाई दी।

फ्लोरनॉय ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन के साथ हमेशा एक व्यापक और सहयोगात्मक संबंध बनाने की बात की है। उन्होंने हमारे साझा हित के व्यापक मुद्दों पर साथ काम करने बात की है और एक आर्थिक भागीदार के रूप में वे चीन के विकास का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जहां पर हमारे बीच मतभेद है, वहां पर हम लोग बातचीत कर रहे हैं और इसके लिए हम लोग बंद दरवाजे के पीछे काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि चीन को लेकर रोमनी के प्रचारक द्वारा की जा रही बयानबाजी एक लफ्फाजी है। इससे ऐसा लगता है कि हम लोग चीन के साथ जल्द ही व्यापार युद्ध शुरू करने जा रहे हैं। यह एक दुष्प्रचार की तरह है। फ्लोरनॉय ने एक सवाल के जबाव में कहा कि मैं समझती हूं कि यह बहुत खतरनाक है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 11:38

comments powered by Disqus