चीन के पास 14 लाख 83 हजार सैन्य बल

चीन के पास 14 लाख 83 हजार सैन्य बल

चीन के पास 14 लाख 83 हजार सैन्य बल बीजिंग : विश्व की सर्वाधिक विशाल सक्रिय सेना, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पहली बार अपनी क्षमताओं का खुलासा करते हुए कहा है कि उसके पास अपने मिसाइलों के जखीरे से अलग कुल 14 लाख 83 हजार सैनिक हैं।

सेना, नौसेना और वायुसेना में कार्यरत सैनिकों संबंधी 23 लाख की सशक्त क्षमता वाली पीएलए के संबंध में जारी वाषिर्क श्वेत पत्र में यह जानकारी दी गयी है। इसमें स्ट्रेटेजिक कमांड डिवीजन, सेकेंड आर्टिलरी फोर्स के बारे में खुलासा नहीं किया गया है जो इसके परमाणु और बलैस्टिक मिसाइलों के जखीरे को संभालती है।

चीन के सशस्त्र बलों में विभिन्न खंडों में कार्यरत बलों के बारे में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान श्वेतपत्र जारी करते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग यूजिन पीएलए की 23 लाख की अनुमानित संख्या के संबंध में किए गए सवाल को टाल गए।

इस दस्तावेज की पड़ताल करने वाले रक्षा विशेषज्ञों ने यहां बताया कि पीएलए की वास्तविक संख्या 23 लाख है क्योंकि श्वेतपत्र में चीनी सेना की मुख्य मिसाइल यूनिट सेकेंड आर्टिलरी की संख्या को शामिल नहीं किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में जवान और मोबाइल मिसाइल यूनिट शामिल हैं।

यांग ने कहा, ‘इससे मीडिया को सशस्त्र बलों को समझने में मदद मिलेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 15:46

comments powered by Disqus