Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 14:42
बीजिंग : चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत में आज हुए दंगे में 27 लोग मारे गए हैं। माना जा रहा है कि यह दंगा यहां के मूल निवासियों उइगर मुस्लिमों और हान चीनी प्रवासियों के बीच हुआ है। चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के शिनजियांग क्षेत्रीय समिति के अधिकारियों ने बताया कि हाथों में चाकू लिए लोगों की भीड़ ने कस्बे के पुलिस स्टेशनों, एक स्थानीय सरकारी इमारत और एक निर्माण स्थल पर हमला किया। इस भीड़ ने वहां मौजूद लोगों को चाकू घोंप दिया और पुलिस की कारों को आग लगा दी।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दंगे सुदूरवर्ती शानशान कांउटी के लुक्कुन कस्बे में हुए, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इस दंगे में 17 लोग मारे गए (नौ पुलिसकर्मियों या सुरक्षा गार्डों और आठ नागरिक), जिसके बाद पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें 10 दंगाई मारे गए।
उन्होंने बताया कि तीन दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है और जो दंगाई फरार हो गए हैं, पुलिस उनका पीछा कर रही है। हांलांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि दंगों में इस घटना में कुल कितने दंगाई शामिल थे। दंगाइयों द्वारा घायल किए गए तीन लोगों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। शिन्हुआ की रिपोर्ट में दंगाइयों की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन यहां उइगर मुस्लिम इस प्रांत में हानों के प्रवास के विरोध करते रहे हैं, जिससे यहां अक्सर हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 14:42