‘चीन के साथ सीमित संघर्ष की तैयारी में भारत’ - Zee News हिंदी

‘चीन के साथ सीमित संघर्ष की तैयारी में भारत’



वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सीमा पर चीन की स्थिति को लेकर भारत की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं और भारतीय सेना चीन के साथ ‘सीमित संघर्ष’ के लिए खुद को तैयार कर रही है।

 

राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक जेम्स क्लैपर ने खुफिया मामलों की सीनेट की चयन समिति के सामने पेश अपने बयान में कहा कि भारत और चीन के बीच तनाव कम करने से जुड़े सार्वजनिक बयानों के बावजूद हमारा आकलन है कि भारत की अपनी विवादित सीमा पर चीन की स्थिति और हिंद महासागर तथा प्रशांत क्षेत्र में बीजिंग की संभावित आक्रामक स्थिति को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का मानना है कि कि चीन और भारत के बीच संघर्ष निकट नहीं है लेकिन भारतीय सेना विवादित सीमा पर सीमित संघर्ष की तैयारी को लेकर अपने बलों को मजबूत कर रही है और हिन्द महासागर में चीन की ऊर्जा परियोजना को संतुलित करने में लगी है। क्लैपर ने कहा कि हालांकि चीनी नेतृत्व ने शांतिपूर्ण और व्यावहारिक विदेश नीति को लेकर अपनी प्रतिबद्धताओं खासकर चीन के पडोसियों और बाकी विश्व के साथ स्थायी रिश्तों की पुष्टि की है।

 

उन्होंने साथ ही कहा कि अपनी संप्रभुता या राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर चुनौती मिलने पर बीजिंग इस लक्ष्य के विपरीत कदम उठा सकता है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 10:27

comments powered by Disqus