Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 08:01
बीजिंग : दुनिया के ज्यादातर देशों की तरह चीन के 124 प्रमुख शहरों ने भी उर्जा बचाने के लिए हर साल चलायी जाने वाली ‘अर्थ ऑवर’ मुहिम में हिस्सा लिया। उर्जा की खपत में कमी के मकसद के साथ-साथ ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाव के लिए भी एक घंटे तक गैर-जरूरी रोशनियां बंद कर दी गयी थीं।
साल 2007 में वर्ल्ड वाइड फंड, डब्लूडब्लूएफ की ओर से की गयी इस अनोखी पहल के जरिए दुनिया भर के लोगों से हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को शाम के वक्त एक घंटे के लिए गैर-जरूरी बत्तियां बुझा देने की अपील की जाती है । उर्जा अचाने और सतत विकास के प्रयास को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया जाता है।
राजधानी बीजिंग में शाम साढ़े आठ बजे बत्तियां बुझा दी गयी थीं । जिन प्रमुख जगहों पर बत्तियां बुझायी गयीं उनमें बैडालिंग का ग्रेट वॉल, वॉटर क्यूब और नेशनल स्टेडियम शामिल हैं। गौरतलब है कि कल अर्थ ऑवर मुहिम में दुनिया भर के 140 से ज्यादा देशों के 5,000 से ज्यादा शहरी केंद्रों ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 13:32