Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 03:27
बीजिंग: मध्य चीन में एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट में 29 खनिकों की मौत हो गई।
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार हुनान प्रांत में हेंग्यांग शहर की सियाल्यूचिंग कोयला खदान में शनिवार को हुए विस्फोट में 29 लोग मारे गए जबकि एक अब भी खदान में फंसा हुआ है।
शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से सूचना दी है कि विस्फोट के समय खदान में 35 लोग काम कर रहे थे। इनमें से छह लोगों को बचा लिया गया है जिनका इलाज चल रहा है। चीन का खनन उद्योग दुनिया के असुरक्षित उद्योगों में आता है।
इसी महीने की शुरूआत में दो खदान विस्फोटों कम से कम 19 लोग मारे गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2010 में चीन में कोयला खदानों में हुई घटनाओं में 2,433 प्रतिदिन छह लोग लोगों की मौत हुई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 15:34