चीन को चाहिए 19.7 लाख विदेशी विशेषज्ञ - Zee News हिंदी

चीन को चाहिए 19.7 लाख विदेशी विशेषज्ञ

बीजिंग : वैश्विक ताकत के रूप में उभरते चीन की अगले पांच वर्षों में अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 19.7 लाख विदेशी विशेषज्ञों की भर्ती करने की योजना है। सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है।

 

सरकारी मीडिया के अनुसार, 12वीं योजना में विदेशी विशेषज्ञों के मामले में अधिक व्यवस्थित ढंग से काम किया जाएगा और विदेशी विशेषज्ञों की संख्या 4.54 लाख तक पहुंच जाएगी जो कि कुल संख्या का 23 प्रतिशत होगा। इसमें कहा गया कि 2012 में चीन 1,000 विदेशी विशेषज्ञों को आकर्षित करने की योजना पर काम शुरू करेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 22:18

comments powered by Disqus