चीन को सता रहा तख्तापलट का भूत - Zee News हिंदी

चीन को सता रहा तख्तापलट का भूत

बीजिंग : सैन्य तख्तापलट की खबरों से गुस्साई चीन की सरकार ने उन सभी इंटरनेट रिपोर्टों को ब्लॉक कर दिया है जिसमें इससे संबंधित सूचनाएं प्रकाशित की गई थीं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ‌सिना वेइबो, क्यू क्यू वेइबो और सर्च ईंजन बैदू की बुलेटिन बोर्ड पर 19 मार्च की रात बीजिंग में हुई इन असामान्य गतिविधियों की सभी रिपोर्ट्स दी गई थीं।

 

इन साइटों पर की गई टिप्पणियों में देश के शंघाई नेतृत्व गुट के पतन को अफवाह करार दिया गया है। कुछ लोगों ने इसे संभावित 'सैन्य तख्तापलट' के प्रयास के तौर पर लिया है। इसके अलावा अन्य खबरों में गोलीबारी होने और चंगन स्ट्रीट पर वर्दीधारी सुरक्षा अफसरों के देखे जाने की भी खबर दी गई है। इन अफवाहों से डरकर चीन सरकार ने सेना के इंटरनेट सेंसर यूनिट की मदद से इन सभी रिपोर्ट्स को इंटरनेट से हटा दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 23:52

comments powered by Disqus