Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 06:29
बीजिंग: चीन में पिछले दो दिनों से कोयला खदान में फंसे 45 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। हालांकि खदान हादसे में मरने वालों की संख्या आठ जा पहुंची।
चीन के सनमेनशिया शहर में कियानक्यू कोयला खदान में मंगलवार की शाम 2.9 स्तर के भूकंप के बाद विस्फोट हुआ था।
शिंहूआ की खबर में बताया गया कि विस्फोट के वक्त 75 खदानकर्मी 760 मीटर गहरी खदान में काम कर रहे थे जिनमें से चार की मौत तत्काल हो गई । 14 अन्य वहां से निकल पाने में कामयाब रहे जबकि 57 फंसे रह गए। बचावकर्ताओं ने शनिवार को बाकी बचे 45 खदानकर्मी को जिंदा निकाला जबकि चार अन्य शवों को बरामद किया गया । मरने वालों की कुल संख्या आठ जा पहुंची।
अंतिम निकाले जाने वाले कर्मी ने हाथ हिलाकर बचावदल का अभिवादन किया ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 5, 2011, 12:04