चीन ने की 6 आतंकियों की संपत्ति जब्त - Zee News हिंदी

चीन ने की 6 आतंकियों की संपत्ति जब्त

 

बीजिंग : चीन ने अलगाववादी संगठन ईस्ट तूर्कीस्तान इस्लामी मूवमेंट (ईटीआईएम) के छह भगोड़े सदस्यों की संपत्ति जब्त करने के साथ ही अपने साथी देश पाकिस्तान पर भी बिना नाम लिए उंगली उठाई है। इस अलगावादी संगठन पर मुस्लिम बहुल प्रांत शिंजियांग प्रांत में आतंकवादी हमले के आरोप लगाये जाते हैं।

 

चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने उनका नाम का उल्लेख किये बिना बताया कि चीन की पुलिस ने ‘छह आतंकवादियों’ की सूची प्रकाशित की है और उनकी संपत्ति और राशि के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर चीन ने जन सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन उईगर चरमपंथियों ने एक दक्षिण एशियाई देश में कुछ समय बिताया है और यह भी खबर है कि वहां इन लोगों को आतंकवादी हमले, आत्मघाती हमलों और चाकू से हमले करने का प्रशिक्षण भी मिला गया।

 

मंत्रालय ने कहा कि सभी चरमपंथी ईटीआईएम के सदस्य हैं। मंत्रालय ने विदेशी सरकारों से अनुरोध किया है कि वे उनकी गिरफ्तारी में मदद करके उन्हें चीन के हवाले करें।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 18:25

comments powered by Disqus