Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 15:20
बीजिंग : चीन ने रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भारत दौरे की सराहना करते हुए कहा कि दो परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच बेहतर रिश्तों से दोनों का फायदा होगा और क्षेत्र में स्थिरता कायम होगी।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर रिश्ते से दोनों मुल्कों को फायदा होगा और पूरे इलाके में स्थिरता आएगी। इसमें कहा गया है, परस्पर रिश्तों में सुधार करने के प्रयास का स्वागत है और चीन सहित पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसकी सराहना करता है।
चीन दोनों देशों का पड़ोसी है और दोनों के साथ उसके संबंध महत्वपूर्ण हैं। चीन और पाकिस्तान खुद को सदाबहार मित्र कहते रहे हैं, जबकि ब्रिक्स जैसे संगठन में भारत एवं चीन एक दूजे के नजदीक आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 20:50