Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 23:37
बीजिंग : ऑनलाइन पोर्नोग्राफी के खिलाफ अपने नए अभियान के तहत चीन सरकार ने आज 225 वेबसाइट और सामग्री शेयर करने वाली तथा अन्य कई सोशल मीडिया वेबसाइट को बंद कर दिया ।
स्टेट इंटरनेट इंफॉर्मेशन ऑफिस (एसआईआईओ) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पिछले महीने आरंभ हुए इस अभियान के दौरान 30,000 से ज्यादा ब्लॉग, माइक्रोब्लॉगिंग अकाउंट को बंद किया गया है ।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बयान के हवाले से अपनी खबर में कहा है कि बंद की गई वेबसाइटों में फोटो और वीडियो साझा करने वाली तथा गेम वेबसाइट शामिल हैं जो सरकार के पास पंजीकृत नहीं हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 23:37