चीन ने रक्षा मंत्री के भारत दौरे को सफल बताया

चीन ने रक्षा मंत्री के भारत दौरे को सफल बताया

चीन ने रक्षा मंत्री के भारत दौरे को सफल बतायाबीजिंग : रक्षा मंत्री जनरल लिआंग गुआंगली के भारत दौरे को सफल बताते हुए चीन ने आज कहा कि दोनों देशों में संबंधों को आगे बढ़ाने और सैन्य आदान-प्रदान को लेकर सहमति बनी है। जनरल लिआंग ने भारत के पांच दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी से मुलाकात की। लिआंग आठ वर्षों में भारत यात्रा पर जाने वाले चीन के पहले रक्षा मंत्री हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने आज संवाददाताओं से कहा कि दौरा सफल रहा। हालांकि उन्होंने जनरल लिआंग को मुंबई से नई दिल्ली ले जाने वाले भारतीय वायुसेना के पायलटों को नगद धन देने के विवाद पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘लिआंग का भारत दौरा सफल रहा। उन्होंने नेताओं और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की।’

उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों में भारत-चीन के रिश्तों को आगे ले जाने, सैन्य आदान-प्रदान और चीन और भारत के रिश्तों की गति को बरकरार रखने के लिए मिलकर काम करने को लेकर सहमति बनी है।’ जनरल लिआंग द्वारा दोनों पायलटों को 50-50 हजार रुपए नगद तोहफा देने के बारे में भारतीय मीडिया में छपीं खबरों के बारे में पूछने पर होंग ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 19:10

comments powered by Disqus