Last Updated: Monday, August 26, 2013, 16:04
बीजिंग : चीनी सेना ने आज कहा कि पहले स्वदेशी सैन्य लड़ाकू हेलीकॉप्टर डब्ल्यू जेड -10 ने हवा से हवा में मार करने वाली अपनी पहली मिसाइल सफलतापूर्वक कम उंचाई वाले निशाने पर दागी। संवाद शिन्हुआ ने आज खबर दी कि दक्षिण चीन में गुआंगदोंग प्रांप्त के पूर्वी तट पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के अभ्यास के दौरान डब्ल्यू जेड -10 ने मिसाइल दागी।
इस बख्तरबंद हेलीकॉप्टर को डिजायन मुख्यत: टैंक विरोधी मिशन के लिए तैयार किया गया है। उसे पहली बार वर्ष 2012 में गुआंगदोंग के झुहाई में 9 वें अंतरराष्ट्रीय एविएशन एवं एयरोस्पेशन प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 16:03