Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 16:03
बीजिंग : चीन के विशेषज्ञों ने अमेरिकी कांग्रेस द्वारा चीन के हथियार विकास कार्यक्रम पर जारी रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे पेंटागन के कम होते बजट को रोकने की दिशा में एक चाल करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट में आगे की कटौती को रोकने के लिए चीन के कथित खतरे को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ पेश किया जा रहा है।
पीएलए राष्ट्रीय रक्षा विवि. के प्रो. ली. दागुआंग ने ग्लोबल टाइम्स समाचार पत्र से कहा कि चीन का हथियार कार्यक्रम अब भी अमेरिका से बहुत पीछे है और यह अध्ययन पेंटागन के कम हो रहे बजट को रोकने और आगे की कटौती पर विराम के लिए किया गया लगता है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका का रक्षा बजट वर्ष 2013 के लिये करीब 613 अरब अमेरिकी डॉलर है जो अक्तूबर में शुरू होगा। यह चीन के इस साल प्रस्तावित 106.4 अरब डॉलर से बहुत ज्यादा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 21:33