चीन पर सख्ती के पक्ष में अमेरिकी कांग्रेस - Zee News हिंदी

चीन पर सख्ती के पक्ष में अमेरिकी कांग्रेस

वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस की एक सलाहकार समिति ने ओबामा प्रशासन से अनुरोध किया है कि हाल के वर्षों में चीन की आर्थिक एवं सैन्य शक्ति की ‘आक्रामकता’ को देखते हुए उसके खिलाफ एक कड़ा रूख अख्तियार करे।

 

अमेरिका-चीन आर्थिक एवं सुरक्षा समीक्षा आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, ‘हालांकि चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जुड़ने के लिए कुछ कदम उठाया है फिर भी सब मिलाकर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीसीपी) अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानकों को दरकिनार करते हुए घरेलू स्तर पर और विदेशों में अपने संकीर्ण हितों वाली नीति का पालन कर रही है।’

 

कांग्रेस को भेजी गई 414 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इसके परिणामस्वरुप वैश्विक स्तर पर चीन के विकास को लेकर चिंताएं हैं जबकि और ज्यादा लोग इसको एक शक्तिशाली सर्वसत्तावादी राष्ट्र के विकास के रूप में देखते हैं।’  आयोग के अध्यक्ष विलियम रेइन्स्च ने कहा कि चीन को अभी भी एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण करना है जो प्रभावी तरीके से बौद्धिक संपदा का संरक्षण कर सके जो विश्व व्यापार संगठन के सभी सदस्यों के लिए जरूरी है। लेकिन अमेरिकी व्यवसायिक साफ्टवेयर कंपनियां अब भी बताती हैं कि चीन पायरेटेड साफ्टवेयर का सबसे बड़ा स्रोत है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 11:01

comments powered by Disqus