चीन-पाक करार से भारत के साथ संबंध प्रभावित ना हो : खुर्शीद

चीन-पाक करार से भारत के साथ संबंध प्रभावित ना हो : खुर्शीद

चीन-पाक करार से भारत के साथ संबंध प्रभावित ना हो : खुर्शीदबीजिंग : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि चीन को पाकिस्तान के साथ अपने नजदीकी संबंधों का असर चीन-भारत के संबंधों पर नहीं पड़ने देना चाहिए।

खुर्शीद से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीन की परियोजना का मुद्दा अपने समकक्ष वांग यी के समख उठाया, तो उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि आपका (चीन) पाकिस्तान के साथ संबंध है। पाकिस्तान के साथ संबंधों का हम सम्मान करते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल भारतीय हितों के खिलाफ न हो।

विदेश मंत्री ने कहा कि हमने उनसे कहा कि उनका (चीन) पाकिस्तान के साथ संबंध है। यह हमें उनसे अपन रिश्ते विकसित करने से नहीं रोकते। हमने उनसे बस आग्रह किया कि भारत के नुकसान के आधार पर किसी को भी अपने संबंधों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाए।

खुर्शीद ने कहा क मैंने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का उल्लेख किया। मैंने विदेश मंत्री से यह भी कहा कि हमारा संबंध दुनिया और एशिया में दो महत्वपूर्ण देशों का संबंध है जैसा कि उन्होंने उल्लेख किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 08:33

comments powered by Disqus