Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 14:27
बीजिंग : चीन के एक सरकारी अखबार में गुरुवार को कहा गया है कि साम्यवादी देश की दक्षिण एशिया नीति में पाकिस्तान की अहम भूमिका है और भारत को दोनों देशों के बीच की इस ‘गहरी दोस्ती’ को ‘जरूर स्वीकार’ करना चाहिए, क्योंकि चीन महज नई दिल्ली की भावनाओं के चलते इस्लामाबाद के साथ अपने रिश्ते कमजोर नहीं कर सकता।
सरकार की ओर से संचालित समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय लेख में लिखा है कि प्रधानमंत्री ली क्विंग के विमान का जेएफ-17 लड़ाकू विमानों द्वारा मार्गरक्षण करना और उनके स्वागत के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर मौजूद रहना, दोनों देशों के बीच के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है।
वहीं, सत्ताधारी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े दैनिक टैबलॉयड ने लिखा है कि भारत और चीन के बीच रिश्ते व्यापक हुए हैं जबकि चीन-पाक संबंधों में गहराई आई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 14:27