Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 23:14
बीजिंग : चीन के पश्चिमोत्तर गंसू प्रांत में आए दोहरे भूकंप में मृतकों की संख्या आज बढ़कर 95 पहुंच गई जबकि बचावकर्मी भूस्खलन के चलते मलबे में दबे पीड़ितों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत का सामना कर रहे हैं।
आधिकारिक मीडिया ने आज यहां बताया कि दिंग्सी शहर के मिनीक्सीयन और झांगसीयन काउंटी में कल आए 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप में 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए।
स्थानीय अधिकारियों ने आज बताया कि भूकंप में लापता 14 लोगों की मौत की पुष्टि होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 23:14