Last Updated: Friday, June 15, 2012, 16:50
बीजिंग : चीन के तिब्बती स्वायत्तशासी क्षेत्र में सरकार विरोधी प्रदर्शन के तहत एक और तिब्बती ने आत्मदाह किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उत्तर-पश्चिम चीन के किंघाई प्रांत में स्थित ह्वेंगनान तिब्बती स्वायत्तशासी क्षेत्र के जियांझा कस्बे में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया।
सिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान और उसकी मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
पिछले कुछ महीनों में अपने नेता दलाई लामा को वापस बुलाए जाने की मांग को लेकर अब तक लगभग 35 बौद्ध भिक्षु आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ चीनी सरकार ने दलाई लामा पर तिब्बत और उसके आसपास के क्षेत्रों में तनाव फैलाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 16:50