Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 19:10
बीजिंग : चीन में कैंसर से हर साल लगभग 20.7 लाख लोगों की मौत हो जाती है। इसका मतलब है कि हर पांच मिनट में इस रोग से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। यह बात सरकार की मान्यता प्राप्त एक रिपोर्ट में कही गई है। समाचार पत्र `चाइना डेली` में प्रकाशित खबर में 2012 की कैंसर निबंधन वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि 74 वर्ष तक जीने वाले पांच चीनी लोगों में से एक कैंसर का शिकार हो जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हर साल 20.7 लाख लोगों की मौत कैंसर से होती है जिसका अर्थ है कि चीन के प्रमुख शहरों में प्रत्येक पांच मिनट में एक व्यक्ति की मौत इस रोग से होती है। यह आंकड़ा 24 प्रांतों में स्थित कैंसर निगरानी स्थलों से एकत्र विवरण पर आधारित है। इन प्रांतों में तकरीबन 8.5 करोड़ लोग रहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रति 100,000 लोगों में 285.91 फीसदी की दर से कैंसर होता है। इस तरह एक वर्ष में 30.12 लाख नए मामले सामने आते हैं। चीन में अधिकांश मौतें फेफड़ा, अमाशय, बड़ी आंत और यकृत (लिवर) कैंसर से होती हैं।
बीजिंग के एक अस्पताल में कार्यरत प्रमुख कैंसर विशेषज्ञ लिउ युएवू ने कहा कि हाल के वर्षो में थायराइड कैंसर भी तेजी से फैल रहा है। वर्ष 1986 में उनके अस्पताल में थायराइड कैंसर से पीड़ित मरीजों की आठ-आठ बार सर्जरी की गई थी। वर्ष 2012 में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,125 हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 19:10