Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 20:01
बीजिंग : चीन के मध्य क्षेत्र में रविवार को एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट में कम से कम सात खनिक मारे गए जबकि बचावकर्मियों ने एक अन्य कोयला खदान से आठ खनिकों को सुरक्षित निकाल लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हुनान प्रांत के लियानयुआन शहर में शियानझोंग कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट में सात खनिक मारे गए।
इस बीच, बचावकर्मियों ने इसी प्रांत में एक अन्य भूमिगत कोयला खदान में पिछले तीन दिन से अधिक समय से फंसे 16 खनिकों में से आठ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 20:01