Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 14:59
बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिम हिस्से में एक कोयले की खान के गैस के प्रभाव में आ जाने से 19 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य फंस गए। यह जानकारी बचावकर्मियों ने रविवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रांतीय प्रशासन का कहना है कि यह घटना शनिवार को कोयले के मामले में धनी शहर लियुपांसहुई में उस वक्त हुई जब 28 खनिक खान के अंदर काम कर रहे थे।
एक अधिकारी के अनुसार बचावकर्मी रविवार को भी तलाशी अभियान में लगे हुए हैं और खान के अंदर से गैस की सघनता कम हो गई है।
एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक चीन में इस साल कोयले की खानों में हुई 650 दुर्घटनाओं में 1,146 लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 14:59