Last Updated: Friday, August 24, 2012, 12:42

बीजिंग : चीन के हैनान प्रांत के एक द्वीप पर स्थानीय जल उत्सव के दौरान कई महिलाओं के कपड़े फाड़े जाने और उनका यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह उत्सव संयोगवश चीनी वेलेंटाइन डे के साथ ही मनाया जा रहा था।
यह उत्सव स्वायत्त क्षेत्र बाओटिंग ली, क्विशियान और मियाओ क्षेत्रों में मनाया जा रहा था और इसमें बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल हुए थे। लेकिन उत्सव के दौरान ही कुछ लोगों ने कई महिलाओं के कपड़े फाड़ डाले और उन पर यौन हमला किया जिससे आतंक का माहौल पैदा हो गया। सरकारी मीडिया ने आज यह खबर प्रकाशित की है।
कई अखबारों ने उन महिलाओं के फोटो छापे हैं जिनके कपड़े फाड़े गए। इन महिलाओं को इनके मित्रों ने बचाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
पिछले पांच साल से इस उत्सव में भाग ले रहे वानिंग के एक पर्यटक ली मिन ने बताया कि उत्सव के उद्घाटन समारोह में पांच महिलाओं को निशाना बनाया गया। पुलिस हमलावरों को पकड़ कर ले गई।
उन्होंने सरकारी चाइना डेली को बताया, ‘एक हजार से अधिक लोग जल उत्सव में भाग ले रहे थे और उनमें से अधिकतर काफी युवा थे।’ मिन ने बताया, ‘मैंने एक आदमी को एक महिला के कपड़े उतारते देखा। उसी दौरान पानी में खेल रही कई अन्य महिलाओं के साथ ही इसी प्रकार का प्रयास किया गया।’ उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस आयी और उन लोगों को ले गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 12:42