Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 17:41

बीजिंग : द्वीप विवाद को लेकर चीन में जापान विरोधी प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रही, जिसके कारण यहां स्थित कई जापानी कम्पनियों ने अपने कामकाज स्थगित कर दिए।
विरोध प्रदर्शन के देशभर में फैलने के बाद चीन सरकार ने जापानी कम्पनियों, नागरिकों और सम्पत्ति की हिफाजत करने का संकल्प लिया तथा प्रदर्शनकारियों से सभ्य, बौद्धिक व कानून के दायरे में रहते हुए विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया है।
अलजजीरा के अनुसार, सरकार की ओर से यह संकल्प तब लिया गया है, जब प्रमुख जापानी कम्पनियों ने यहां स्थित अपने कारखाने बंद कर दिए हैं और बाहरी श्रमिकों से घरों के अंदर बने रहने का आग्रह किया है।
जापानी कम्पनियों ने यह कदम तब उठाया है, जब पिछले सप्ताह जापान द्वारा तीन विवादित द्वीपों को खरीदने की घोषणा किए जाने के बाद क्रुद्ध प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। इस द्वीप समूह को टोक्यो सेनकाकू कहता है तो बीजिंग दियाओयू।
कार निर्माता टोयोटा और होंडा सहित प्रमुख जापानी कम्पनियों पर सप्ताहांत में हमले हुए थे, जिसके कारण इन कम्पनियों ने चीन में अपने कुछ कारखानों में कामकाज बंद कर दिए हैं।
ज्ञात हो कि चीन और जापान के बीच घनिष्ठ व्यापारिक सम्बंध हैं। कई जापानी कम्पनियां चीन में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं और दोनों देशों के बीच पिछले वर्ष दोतरफा व्यापार 342.9 अरब डॉलर का था।
कैनन ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए चीन में स्थित अपने चार में से तीन कारखाने सोमवार व मंगलवार के लिए बंद कर दिए हैं। पैनासोनिक ने भी ऐसा ही कदम उठाया है।
होंडा, चीन में साल में लगभग 970,000 वाहन बनाती है। उसने मंगलवार और बुधवार के लिए सभी पांचों संयंत्र बंद कर दिए हैं। निसान ने भी अपने तीन में से दो कारखाने को बंद कर दिए हैं। माजदा मोटर कार्प ने भी मंगलवार से चार दिनों के लिए नैनजिंग स्थित अपना कारखाना बंद कर दिया है।
इस बीच जापानी प्रसारणकर्ता एनएचके ने मछली पकड़ने वाली एक जापानी नौका के एक विवादित द्वीप के पास होने के चित्र जारी किए।
इसके पहले एक संवाददाता सम्मेलन में जापानी मुख्य कैबिनेट सचिव ओसामू फुजिमुरा ने कहा कि जापानी नागरिक बाद में अपनी नौका के साथ समुद्र से बाहर आ गए।
चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दो लोगों का द्वीप पर पहुंचना उकसावे वाला कदम था और इस बारे में टोक्यो से शिकायत की गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने एक बयान में कहा, हम विवाद को बढ़ाने वाली हर तरह की कार्रवाई को रोकने के लिए जापान से प्रभावी उपाय करने का आग्रह करते हैं। साथ ही चीन अगला कदम उठाने का अधिकार भी रखता है।
इस बीच जापान ने अपने नागरिकों को सचेत किया है कि मंगलवार को और व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं, क्योंकि चीन युद्ध के दौरान जापान द्वारा चीन के कुछ हिस्सों पर किए गए कब्जे की बरसी मना रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 17:36