चीन में जापानी राजदूत की कार को बनाया निशाना

चीन में जापानी राजदूत की कार को बनाया निशाना

चीन में जापानी राजदूत की कार को बनाया निशाना बीजिंग : जापानी राजदूत को ले जा रही कार को बीजिंग में एक व्यक्ति ने निशाना बनाया है। उसने वाहन पर से जापानी ध्वज को उतारकर फाड़ दिया।

राजदूत उइचिरो निवा को हमले में चोट नहीं आई है। अधिकारी ने कहा कि उसकी कार को दो वाहनों ने रोकने पर मजबूर किया। एक व्यक्ति एक वाहन से निकला और जापानी ध्वज को फाड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि जापानी दूतावास ने चीनी विदेश मंत्रालय के समक्ष विरोध दर्ज कराया और मांग की कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

यह हमला चीन में पूर्वी चीन सागर द्वीप विवाद को लेकर जापान के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन के बीच हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 22:20

comments powered by Disqus