चीन में ज्यादा वेतन लेने वाले अधिकारी को हटाया

चीन में ज्यादा वेतन लेने वाले अधिकारी को हटाया

बीजिंग : चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में एक अधिकारी को उसके पद से यह खुलासा होने के बाद हटा दिया गया कि उसका वाषिर्क वेतन उसके कनिष्ठों की तुलना में 20 गुना अधिक है।

स्थानीय सरकार ने सोमवार को बताया कि शेन जिलांग टांगशियांग शहर के नोटरी कार्यालय का प्रमुख था। उसे इस पद से निलंबित कर दिया गया क्योंकि जांच में पाया गया कि उसने वेतन वितरण और वित्तीय नियमन में कथित अनियमितताएं की हैं।

एक अंकेक्षण में पाया गया कि वर्ष 2010 में उसकी वाषिर्क आय आठ लाख 32 हजार 200 युवान (करीब 1.32 लाख अमेरिकी डॉलर) पहुंच गई जबकि उसके कार्यालय में काम करने वाले 12 कनिष्ठ कर्मियों की औसत आय महज 41700 युवान थी।

अंकेक्षण में संकेत किया गया है कि वर्ष 2010 में उसके खाने, उपहार और व्यावसायिक दौरों का खर्च करीब 10 अरब डॉलर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 16:52

comments powered by Disqus